छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ओडिशा से नशे की खेप लेकर जा रहे थे रायपुर, जगदलपुर में पुलिस ने धर दबोचा

जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. ये गांजा तस्कर जगदलपुर के रास्ते रायपुर की ओर आ रहे थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की. दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

Two hemp smugglers arrested
दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 14, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को अवैध गांजा के साथ पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ओडिशा की ओर से दो व्यक्ति एक बिना नंबर की बाइक पर गांजा लेकर रायपुर की ओर आ रहे हैं.

सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आसना चौक नेशनल हाईवे में संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की. मुखबिर के बताए अनुसार दो व्यक्ति बाइक में सवार थे, जिन्हें रोककर पूछताछ की गई. तलाशी लेने पर इनके पास मौजूद सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में गांजा पाया गया. इस बोरी में करीब 30 किलो मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था, जिसे पुलिस ने जब्त किया है.

गांजे की कीमत एक लाख से अधिक

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा को ओडिशा से जगदलपुर के रास्ते रायपुर ले जा रहे थे. जब्त गांजा की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए आंकी जा रही है.

मध्यप्रदेश के रहने वाले तस्कर

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से तस्करों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

बीते महीनों में करोड़ों का गांजा जब्त

बता दें कि, इन दिनों पूरे प्रदेश में लगातार गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बीते कुछ दिनों पहले ही बस्तर जिले में गांजा तस्कर और शराब तस्करों को पकड़ा गया था. इससे पहले बीते इस महीनों में प्रदेश के कबीरधाम जिले में पुलिस ने तस्करों से लाखों का गांजा जब्त किया था. साथ ही राजधानी रायपुर में 6 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 1 करोड़ 30 लाख 65 हजार का गांजा पुलिस ने जब्त किया था. इसके अलावा बालोद सहित अन्य जिलों में भी पुलिस ने कार्रवाई की है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details