जगदलपुर:इंसेफलाइटिस (जापानी बुखार) ने जिले में पैर पसारना शुरू कर दिया है. अब तक इस बुखार से 2 बच्चों की मौत हो गई है.
जापानी बुखार से पीड़ित एक बच्चे की मौत, जहां निजी अस्पताल में हुई तो दूसरे बच्चे ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हैरत की बात तो यह है कि, मेडिकल कॉलेज में जापानी इंसेफलाइटिस से बच्चे की मौत की खबर न तो यहां के डीन को और न ही CMHO को है.