जगदलपुर : जिले के ग्रामीण अंचलों से शहर आने-जाने वाले ग्रामीणों को डरा धमका कर रुपए और मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटे हुई रकम और मोबाइल बरामद किया है.
जगदलपुर : लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - पुलिस ने गिरफ्तार किया
लूट की वारदात करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, ये आरोपी शाम के वक्त शहर के पुराना पुल से आने-जाने वाले ग्रामीणों को धारदार हथियार दिखाकर रुपए और मोबाइल लूट लेते थे. ऐसी ही लूट का शिकार हुए ग्रामीणों ने मामले की शिकायत पुलिस में की, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों ही आरोपियों को शहर के पनारापारा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.
मुखबिर की मदद से दोनों आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली थाना प्रभारी धनजंय सिन्हा ने बताया कि, 'पकड़े गए दोनों ही आरोपी आदतन अपराधी हैं. इससे पहले भी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. दोनों आरोपियों को मुखबिर की मदद से अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटे हुए दो मोबाइल, रुपए और कुछ सामान जब्त किया है.