जगदलपुर: बस्तर में जुलाई महीने में शुरू हुई हरित क्रांति योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती दिखाई दे रही है. पौधरोपण योजना के तहत खरीदा गया ट्री गार्ड रख रखाव के अभाव में कबाड़ में तब्दील हो गया है. आलम यह है कि नेशनल हाईवे 30 में बस्तर ब्लॉक के घाटलोहंगा के पास सैकड़ों की संख्या में ट्री गार्ड खुले में पड़े होने की वजह से बारिश में भीगकर खराब हो चुके हैं. अब यह ट्री गार्ड किसी काम के नहीं हैं.
जुलाई महीने से शुरू हुई हरित क्रांति योजना के तहत राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर पौधरोण के लिए अभियान चलाया था, जिसमें सांसद से लेकर विधायक और सरकारी तंत्र भी शामिल हुआ था. सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों में पौधा लगाया. सरकार ने सभी विभागों को जवाबदारी भी दी, उन्हें कहा गया कि आप सभी लोग गांव-गांव तक हरित क्रांति योजना को पहुंचाएं. सरकार ने मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया है, जिसमें वृक्षारोपण में लगने वाले प्रति ट्री गार्ड 450 रुपये में तैयार किया गया, जिसे सहेज कर रखने की जिम्मेदारी अधिकारियों को दी गई, लेकन आज वह खराब होने की कगार पर है.
जनपद के अधिकारी दूसरे पर लगा रहे आरोप
ट्री गार्ड को देखकर लगता है कि जिम्मेदार अधिकारी शासन के पैसे का दुरुपयोग कर खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं. बस्तर ब्लॉक के घाट लोहंगा इलाके में बड़ी मात्रा में पौधे को घेरने के लिए ट्री गार्ड लगाया गया है. साथ ही काफी मात्रा में ट्री गार्ड भी तैयार किए गए हैं, लेकिन जनपद के अधिकारी इसे सहेज कर रखने में फेल हो गए. दूसरे विभाग को कमी खामी बता रहे हैं.