जगदलपुरःजगदलपुर (Jagdalpur)शहर की रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पीड़िता की मानें तो बेटी के जन्म के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित (dowry harassment)कर रहे थे. जिससे तंग आकर पीड़िता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered)करवाया. फिलहाल पुलिस ने आरोपित ससुर और पति को गिरफ्तार(Arrest) कर लिया है.
बेटी के जन्म के बाद करते थे दहेज की डिमांड
दहेज प्रताड़ना मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार किया है. यह दोनों ही आरोपी आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के रहने वाले हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस की टीम ने दोनों ही आरोपी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष उस पर 3 लाख रुपये दहेज देने का दबाव बना रहे थे. जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करते हुए, इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बेटी के जन्म से पहले सब कुछ ठीक था
वहीं, इस मामले में सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि जगदलपुर शहर में रहने वाली पीड़ित महिला की शादी आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में भास्कर राव से हुई थी. शादी के बाद महिला के साथ सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन जैसे ही महिला ने एक बेटी को जन्म दिया उसके ससुराल का पूरा माहौल ही बदल गया. बेटी के जन्म होने पर ससुराल पक्ष के लोग ना सिर्फ नाराज थे, बल्कि उन्होंने महिला से दहेज की मांग शुरू कर दी. इसके बाद महिला ने थाने में आकर ससुराल पक्ष की शिकायत कर दी.
2015 में हुई थी शादी
पीड़िता ने पुलिस को अपने शिकायत में बताया कि 2015 में उसका विवाह हुआ था. 2017 में जब महिला ने बेटी को जन्म दिया तो पति के अलावा ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों का व्यवहार बदल गया. वे पीड़ित महिला से 3 लाख रुपये दहेज के रूप में मांग करने लगे और ससुराल पक्ष दहेज के लिए अड़े रहे, इसके बाद महिला ने सिटी कोतवाली में मामला दर्ज करवाया. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल पीड़िता के पति और ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर पुलिस की एक टीम को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम रवाना किया. जहां से पुलिस ने पीड़िता के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498 और 34 एक्ट के तहत अपराध कायम कर रिमांड में लेने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.