छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : पति की हत्या कर पत्नी को लहूलुहान करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे - जगदलपुर न्यूज

गांव के ही 3 ग्रामीणों ने किये पदमनाथ नागवंशी को मौत के घाट उतार दिया और उसकी पत्नी को लहूलुहान कर दिया. पुलिस ने इस मामले में घटना के दो दिन बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

तीन आरोपी पुलिस की हिरासत में

By

Published : May 24, 2019, 11:26 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर:सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा करना एक दंपति को भारी पड़ गया. गांव के ही 3 ग्रामीणों ने किये पदमनाथ नागवंशी को मौत के घाट उतार दिया और उसकी पत्नी को लहूलुहान कर दिया. पुलिस ने इस मामले में घटना के दो दिन बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

तीन आरोपी पुलिस की हिरासत में

सिटी एसपी ने बताया कि बकावंड ब्लॉक के पीठापुर गांव निवासी पदमनाथ नागवंशी और उसकी पत्नी ने सरकारी जमीन पर भवन निर्माण करवाकर बेजा कब्जा कर रखा था, जिसका विरोध करने वाले गांव के ही 3 ग्रामीणों और उनके बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि तीन ग्रामीणों ने पदमनाथ और उसकी पत्नी पर कुल्हाड़ी और गैंती से हमला कर मौके से फरार हो गए.

आस-पास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान पदम की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. पीड़िता ने इसकी सूचना बकावंड पुलिस चौकी को दी. मामले की शिकायत करने के बाद पुलिस 3 टीम बनाकर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई और घटना के 2 दिन बाद ही तीनों आरोपियों को अलग-अलग इलाके से धर दबोचा गया.

पूछताछ के दौरान तीनों आरोपी डमरू कश्यप, अभिमन्यु कश्यप और मुरली कश्यप ने अपना जुर्म कबूलते हुए पति-पत्नी पर वार करने की बात को स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details