जगदलपुर:सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा करना एक दंपति को भारी पड़ गया. गांव के ही 3 ग्रामीणों ने किये पदमनाथ नागवंशी को मौत के घाट उतार दिया और उसकी पत्नी को लहूलुहान कर दिया. पुलिस ने इस मामले में घटना के दो दिन बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सिटी एसपी ने बताया कि बकावंड ब्लॉक के पीठापुर गांव निवासी पदमनाथ नागवंशी और उसकी पत्नी ने सरकारी जमीन पर भवन निर्माण करवाकर बेजा कब्जा कर रखा था, जिसका विरोध करने वाले गांव के ही 3 ग्रामीणों और उनके बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि तीन ग्रामीणों ने पदमनाथ और उसकी पत्नी पर कुल्हाड़ी और गैंती से हमला कर मौके से फरार हो गए.