जगदलपुर : बस्तर विश्वविद्यालय (exam of Bastar University jagdalpur ) में परीक्षा प्रक्रिया की खामियों के कारण छात्रों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा (students mistake of Bastar University ) है. ऐसे कई छात्र हैं. जिन्होंने परीक्षा दी लेकिन रिजल्ट में उन्हें कई प्रश्न पत्रों में अनुपस्थित बता दिया गया. जिससे उन्हें 0 अंक मिलने के साथ ही परिणाम में भी अनुत्तीर्ण बताया जा रहा है. ऐसे छात्र बड़ी संख्या में परिणाम आने के बाद विश्वविद्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं. ऑनलाइन परीक्षा के बावजूद भी बस्तर विश्वविद्यालय प्रबंधन अपनी परीक्षा प्रणाली को सुधारने में नाकाम साबित हो रहा है. हर साल सैकड़ों छात्र परीक्षा व्यवस्था की खामियों के चलते खराब रिजल्ट झेलने को मजबूर (students failed in exam of Bastar University ) हैं. एक बार भी संस्थाओं में यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित नहीं की.जिसकी वजह से प्रश्न पत्र के साथ उत्तर पुस्तिका एक साथ दे दी गई.इन्हें व्यवस्थित तरीके से जमा नहीं करने का नतीजा यह हुआ कि छात्र ने पर्चे जमा तो किए लेकिन जांच के बाद उन्हें कई परीक्षाओं में अनुपस्थित बता दिया गया और 0 अंक दे दिए गए. ऐसे में इन छात्रों का भविष्य अब संकट में है.
बस्तर यूनिवर्सिटी परीक्षा में छात्रों ने की गड़बड़ी, दूसरे विषय का कोड लिखने पर हुए फेल
बस्तर यूनिवर्सिटी में विश्वविद्यालय की गलती का खामियाजा छात्र भुगत रहे हैं. छात्रों ने इस बार घर पर बैठकर ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा दी है.लेकिन विश्वविद्यालय ने परीक्षार्थियों को सारे विषयों के लिए एक साथ कॉपियां दे दी.जिसके कारण दिए गए विषय के पेपर का कोड कॉपियों के साथ मैच नहीं हुआ.जिसके कारण कई छात्रों को संबंधित परीक्षा में अनुपस्थित बताते हुए शून्य अंक दे दिए गए. exam of Bastar University jagdalpur
कहां हुई गड़बड़ी :प्रबंधन के मुताबिक यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने उत्तर पुस्तिका के ऊपर लिखे सब्जेक्ट के हिसाब से बंडल बनाएं और संबंधित प्रोफेसरों को उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए भेज दिए. क्योंकि छात्रों ने उत्तर पुस्तिका के ऊपर सब्जेक्ट का नाम दूसरा और अंदर प्रश्न दूसरे सब्जेक्ट के हल किए थे. ऐसे में कई छात्रों को 0 (शून्य)अंक मिले हैं. इसके अलावा कई छात्रों को अनुपस्थित घोषित किया गया है. ऐसे में अब जब नतीजे जारी हो रहे हैं और छात्र इसमें सुधार के लिए आवेदन कर रहे हैं.
विश्वविद्यालय गलती सुधारने की कह रहा बात :इस मामले को सुलझाने की कोशिश विश्वविद्यालय कर रहा है.विश्वविद्यालय का कहना है कि यदि प्राचार्य सर्टिफाइड करें कि कॉपी जमा हुई है. तो फिर कॉपियों को दोबारा चेक करके यूनिवर्सिटी नए सिरे से परिणाम घोषित करेगी.बस्तर यूनिवर्सिटी में कुल 39 संकायों के एग्जाम लिए गए थे. इनमें से अगस्त के खत्म होने तक 37 संकायो के नतीजे जारी हो चुके हैं. दो संकायो के नतीजे आना अभी बाकी हैं.