जगदलपुर:नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने शहर में लगे प्रत्याशियों के अवैध चुनावी पोस्टर और होर्डिंग्स को जब्त कर लिया है. इस कार्रवाई में निगम प्रशासन का भी सहयोग लिया गया है. दरअसल नगरीय निकाय चुनाव में सभी पार्षद प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, सभी प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदी से स्वयं को ज्यादा मजबूत दिखाने की होड़ में तमाम तरह के हथकंडे आजमा रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने प्रत्याशियों के खिलाफ अब कार्रवाई की है.
शहर की दीवारों से लेकर निजी और सरकारी भवनों तक पटे पड़े हैं. इन होर्डिंग्स और पोस्टरों को लगाने के भी नियम कायदे हैं, जिसमें प्रत्याशी को संबंधित भवन स्वामी से अनुमति पत्र लेकर ही अपने होर्डिंग्स-पोस्टर लगाने की इजाजत है, लेकिन प्रत्याशियों ने नियम की खूब धज्जी उड़ाई. जिस पर निर्वाचन आयोग बारीकी से नजर रख रहा है. इसी के तहत आज प्रत्याशियों के कई पोस्टर और होर्डिंग्स जब्त किए गए हैं. .
नियमों की उड़ा धज्जियां
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार के लिए मनमाने तरीके से निजी, सरकारी भवन और लोगों के घरों में बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर लगाए हैं. जबकि इन घरों में उन्हें ध्वजा लगाने की ही अनुमति दी गई है. बावजूद इसके प्रत्याशियों ने नियम का उल्लंघन किया, लिहाजा उनपर कार्रवाई हुई है.
नेताओं को पहले भी किया गया था आगाह
अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशियों को बिना अनुमति लिए निजी भवन और घरों में बैनर-पोस्टर लगाने की इजाजत नहीं थी. उसकी समझाइश भी प्रत्याशी और उनके समर्थकों को दी गई थी. इसके बाद भी लोगों ने नियम को ताक पर रखकर बैनर-पोस्टर लगाए. निर्वाचन अधिकारी के अनुसार प्रत्याशियों को इस बार चुनाव में 3 लाख रुपए तक ही व्यय करने अनुमति मिली है और प्रत्याशी बैनर पोस्टर की संख्या कम बता कर मनमाने तरीके से निजी भवनों, मकानों और सरकारी भवनों में होर्डिंग्स और बैनर लगा रहे हैं, जिसके तहत जिला निर्वाचन की टीम कार्रवाई कर रही है.