जगदलपुर: बस्तर में आचार संहिता उल्लंघन का दूसरा मामला सामने आया है. जिला निर्वाचन फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने बिना अनुमति प्रचार सामग्री ले जा रहे एक वाहन को जब्त किया है. इस वाहन से कांग्रेस की प्रचार सामग्री बरामद की गई है. फिलहाल स्क्वॉयड की टीम बैनर पोस्टर जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला निर्वाचन की निगरानी व फ्लाइंग स्क्वायड की टीम जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर पुलिस की मदद से चेकिंग कर रही है और वाहनों की तलाशी भी कर रही है.
जगदलपुर: आचार संहिता उल्लंघन का मामला, बिना अनुमति ले जाई जा रही प्रचार सामग्री जब्त - चार संहिता उल्लंघन का मामला
बस्तर में आचार संहिता उल्लंघन का दूसरा मामला सामने आया है.जिला निर्वाचन फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने बिना अनुमति प्रचार सामग्री ले जा रहे एक वाहन को जब्त किया है.वाहन से कांग्रेस की प्रचार सामग्री बरामद की गई है.
कल देर शाम दंतेवाड़ा जगदलपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान टीम ने चार पहिया वाहन से तलाशी के दौरान लगभग 30 हजार कॉपी चुनाव प्रचार की जब्त की है. वहीं कुछ बैनर पोस्टर भी गाड़ी से मिले हैं.
बताया जा रहा है कि यह वाहन बीजापुर से चुनाव प्रचार की सामग्री लेकर जगदलपुर की ओर आ रही थी. इस दौरान ही फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त किया. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर यह प्रचार सामग्री किसके लिए और किसके कहने पर ले जाया जा रहा था.