दंतेवाड़ा : ग्रामीण क्षेत्रों में लोग लगातार कोरोना को लेकर जागरूक नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां ग्रामीणों को जागरूक करने की जरूरत है. ऐसे में दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने खुद जवानों के साथ मिलकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मेटापाल, कटेकल्याण, बालुद व जारम में पहुंचकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया.
एसपी अभिषेक पल्लव ने कोरोना को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक - SP Abhishek Pallav
एसपी अभिषेक पल्लव ने बस्तर के ग्रामीण इलाके में पहुंचकर कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया.
दरअसल, पूरा विश्व अभी कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है, हालांकि बस्तर में अभी तक कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नहीं है. लेकिन एहतियात बरतते हुए कोरोना को फैलने से कैसे रोका जाए इस बात की जानकारी सभी को होनी चाहिए. शहरी क्षेत्र में तो लगातार प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है. लेकिन बस्तर के कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी नक्सल भय के चलते नहीं पहुंच पाते हैं.
इसे देखते हुए दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव खुद जवानों को लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों को हाथ धोने के तरीके से लेकर मास्क का उपयोग और एक दूसरे से दूरी बनाए रखने की सलाह दी. इसके आलावा पल्लव ने हाथ धोने के लिए ग्रामीणों के बीच 1000 से अधिक साबुनों का वितरण भी किया.