छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

10 लाख रुपए की लागत से लगाई गई सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट मशीन हुई कबाड़ - जगदलपुर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट

जगदलपुर में वेस्ट मैनेजमेंट के लिए लगाई गई मशीन कबाड़ बनकर रह गई है. 10 लाख की लागत से जब ये उपकरण लगाया गया था तो शहरवासियों को कचरे के निपटारे की उम्मीद जगी थी. लेकिन ये उम्मीद जिम्मेदारों की लापरवाही की भेंट चढ़ गई.

Solid waste management machine
कबाड़ हुई मशीन

By

Published : Jul 4, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:घर, कारखानों और दुकानों से निकलने वाले कचरे की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिससे छुटकारा पाने के लिए कई योजनाएं बनाई जाती हैं. कई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके तहत जगदलपुर नगर निगम ने कचरे के निपटारे के लिए 10 लाख रुपए की लागत से तेतरकुटी में ठोस अपशिष्ट उपकरण लगाया गया था. लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में अब यह उपकरण पूरी तरह से कबाड़ हो चुका है. जिससे शहर से निकलने वाला कचरा तेतरकुटी और उसके आसपास के वासियों के लिए मुसीबत बन गया है.

कबाड़ हुई लाखों की मशीन

शहर में 10 साल पहले ठोस अपशिष्ट उपकरण लगाया गया था. ताकि कचरे से होने वाली समस्याओं से निजात मिल सके. लगभग 10 लाख की लागत से जब ये उपकरण लगाया गया था तो शहर वासियों को यह लगा कि अब शहरों से निकलने वाले कचरे का निपटारा होगा. लेकिन जैसे-जैसे समय बिता वैसे-वैसे यह बहुउद्देशीय परियोजना लापरवाही और अनदेखी की भेंट चढ़ गई. अब आलम ये है कि ये उपकरण कबाड़ हो गए हैं.

BJYM ने सीएम भूपेश बघेल का फूंका पुतला, वादाखिलाफी का लगाया आरोप

कचरे का ढेर बना उपकरण

जगदलपुर के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य कचरों से जैविक खाद बनाना, प्लाटिक सामानों को रिसायकल करना और लोगों को रोजगार देने के साथ ही नगर निगम के आय का साधन बनना था. लेकिन यह योजना अनदेखी की भेंट चढ़ गई. जिससे कचरे के निपटान के लिए लगाया गया था. लेकिन यह उपकरण अब खुद कचरे का ढेर बनकर रह गया है.

कबाड़ हुई मशीन

फिर शुरू की जाएगी योजना

नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल का कहना है कि जल्द ही इस उपकरण को सुधारने का काम किया जाएगा. ताकि इस योजना का फिर से संचालन हो सके. वहीं उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस के अभाव में यह उपकरण कबाड़ हो चुका हैँ. जिसे जल्द ही ठीक करा लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details