जगदलपुर:घर, कारखानों और दुकानों से निकलने वाले कचरे की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिससे छुटकारा पाने के लिए कई योजनाएं बनाई जाती हैं. कई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके तहत जगदलपुर नगर निगम ने कचरे के निपटारे के लिए 10 लाख रुपए की लागत से तेतरकुटी में ठोस अपशिष्ट उपकरण लगाया गया था. लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में अब यह उपकरण पूरी तरह से कबाड़ हो चुका है. जिससे शहर से निकलने वाला कचरा तेतरकुटी और उसके आसपास के वासियों के लिए मुसीबत बन गया है.
शहर में 10 साल पहले ठोस अपशिष्ट उपकरण लगाया गया था. ताकि कचरे से होने वाली समस्याओं से निजात मिल सके. लगभग 10 लाख की लागत से जब ये उपकरण लगाया गया था तो शहर वासियों को यह लगा कि अब शहरों से निकलने वाले कचरे का निपटारा होगा. लेकिन जैसे-जैसे समय बिता वैसे-वैसे यह बहुउद्देशीय परियोजना लापरवाही और अनदेखी की भेंट चढ़ गई. अब आलम ये है कि ये उपकरण कबाड़ हो गए हैं.
BJYM ने सीएम भूपेश बघेल का फूंका पुतला, वादाखिलाफी का लगाया आरोप