छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: सड़क हादसे में 6 लोग घायल, दो गंभीर, आरोपी वाहन चालक फरार - अस्पताल में भर्ती

जगदलपुर: शहर में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए. घायलों में दो को गंभीर चोटें आई है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 2 मासूम बच्ची भी शामिल है जिसके सिर पर गंभीर चोटें आई है.

सड़क हादसे में घायल लोग

By

Published : Feb 22, 2019, 12:26 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

वीडियो

पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम एक युवक तेज रफ्तार में 4 पहिया वाहन चलाते हुए सर्किट हॉउस चौक के पास एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार चार लोगों को गंभीर चोटें आई है. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गया. इसी बीच आरोपी वाहन चालक वाहन लेकर भागने लगा, जिसमें उसने दो और लोगों को टक्कर मार दी. जिसपर गुस्साये भीड़ ने उसका पीछा किया, लेकिन आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गया.

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस वाहन को जब्त कर थाने ले आई है. इधर, गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज जारी है. फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर फरार आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details