जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में बीते एक हफ्ते से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बस्तर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों में तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. लोगों का ठंड से बुरा हाल है. बाकी साल के मुकाबले इस साल ठंड ज्यादा पड़ रही है. वहीं आने वाले दिनों में ठंड में ज्यादा वृद्धि हो सकती है.
बस्तर में ठंड का कहर, 7.3 डिग्री पहुंचा पारा - जगदलपुर में भारी ठंड
बस्तर में सुबह से कोहरा छाया हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बस्तर में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ रही है. बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों में तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बस्तर में सुबह से कोहरा छाया हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बस्तर में बीते वर्षों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. इससे फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.
गर्म कपड़ों से सजा बाजार
एक तरफ जहां ठंड से लोगों का बुरा हाल है, वहीं दूसरी तरफ शहर में गर्म कपड़े का बाजार काफी जोर पकड़ा हुआ है. सुबह से ही लोग गर्म कपड़ों के बाजार में देखे जा रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग ने बस्तर में ठंड को लेकर किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है.