छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब बिलासपुर में भी हो रहा आरटी-पीसीआर टेस्ट, अबतक 87 फीसदी मरीज स्वस्थ

बिलासपुर में लगातार कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं. ये संक्रमण फैलता जा रहा है. अबतक कुल 20,661 मरीजों का कोरोना टेस्ट हुआ है, जिसमें 689 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार को मिले नए 87 मरीजों में 29 मरीज शहरी क्षेत्र से है और बाकी अलग-अलग ब्लॉकों से है.

rt-pcr-test-is-also-being-done-in-bilaspur
बिलासपुर कोरोना अपडेट

By

Published : Aug 8, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बिलासपुर: एक ओर छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लॉकडाउन कर इसे रोकने की कोशिश भी की जा रही है. इसके साथ ही सिम्स में अब आरटी-पीसीआर के तहत सैंपल्स की जांच की तैयारी है. ताकि बिलासपुर के साथ आस-पास के जिले में कोरोना को कंट्रोल किया जा सके.

बिलासपुर में आरटी-पीसीआर टेस्ट

इसके लिए कुछ दिनों पहले बिलासपुर सिम्स के चार लैब टेक्नीशियन को राजधानी रायपुर में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था. जिसके बाद टेक्नीशियन के वापस आने के बाद अब आरटी-पीसीआर के तहत कोरोना सैंपल्स की जांच की जा रही है. बता दें, बिलासपुर सिम्स में आने वाले सैंपल्स की तादाद दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. कोरोना के मामले को कम करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सारे एहतियात बरते जा रहे हैं.

पढ़ें : EXCLUSIVE: पानी से लबालब बांगो बांध के तीन गेट खुले, 41 गांवों में अलर्ट जारी

इसके साथ ही ज्यादा टेस्टिंग के लिए आरटी-पीसीआर द्वारा जांच सुविधा शुरू होने के बाद 1 दिन में लगभग 250 से 300 सैंपल की जांच की जा रही है. इसी के साथ जिले में अबतक कुल 87 फीसदी मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं और 20,661 मरीजों का कोरोना टेस्ट हुआ है, जिसमें 689 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार को मिले नए 87 मरीजों में 29 मरीज शहरी क्षेत्र से है और बाकी अलग अलग ब्लॉकों से है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details