छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bastar: जगदलपुर में ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर, घंटों स्टेयरिंग में फंसा रहा ड्राइवर - ट्रेलर और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत

बुधवार को बस्तर के तोकापाल के पास नेशनल हाईवे पर, ट्रेलर और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रेलर का वाहन चालक स्टेयरिंग में ही पूरी तरह से फंस गया था. जिसे लोगों की मदद से बाहर निकालकर डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया गया. Road accident in bastar

Jagdalpur Road accident
ट्रक और ट्रेलर के बीच भिड़ंत

By

Published : Apr 19, 2023, 11:16 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

घंटों स्टेयरिंग में फंसा रहा ड्राइवर

जगदलपुर: बस्तर के तोकापाल नेशनल हाईवे पर बुधवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रेलर और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. सड़क हादसे में दोनों ही वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में ट्रेलर वाहन चालक स्टेयरिंग में ही पूरी तरह से फंस गया था. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला. घायल को उपचार के लिए बस्तर के डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां घायल का उपचार जारी है.



ट्रेलर का ड्राइवर स्टेयरिंग में फंसा: जगदलपुर की ओर आ रही ट्रेलर और जगदलपुर से गीदम की ओर जा रही ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसा तोकापाल के स्टेट बैंक के सामने हुआ. टक्कर की वजह से दोनों ही गाड़ियां एक दूसरे में फंसी हुई थी और ट्रेलर का चालक भी घायल होकर स्टेयरिंग में फंस गया. जिसे मौके पर पहुंची परपा थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला है.

यह भी पढ़ें:Bastar Mati festival: बस्तरिया संस्कृति को दर्शाता है बस्तर का माटी त्यौहार

डिमरापाल अस्पताल में चल रहा है इलाज: सड़क में गाड़ियों की फंसे होने की वजह से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था. वाहन चालक को बाहर निकालने के बाद दोनों ही गाड़ियों को किनारे किया गया. तब जाकर नेशनल हाईवे पर वाहनों का परिचालन सुचारू रूप से शुरु हुआ. दोनों वाहन के वाहन चालक को सड़क हादसे की वजह से चोटें आई हैं. जिनका उपचार बस्तर के डिमरापाल अस्पताल में चल रहा है. जहां डॉक्टरों के मुताबिक घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details