जगदलपुर :ओडिशा के मलकानगिरी में सक्रिय इनामी नक्सली दंपति ने बस्तर आईजी और एसपी के सामने सरेंडर कर दिया है. दोनों नक्सली एलओएस कमांडर के पद पर रहकर संगठन के लिए काम कर रहे थे. वहीं नारायणपुर में भी 5 लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है.
जगदलपुर : ओडिशा में LOS कमांडर रहे नक्सल दंपति ने किया सरेंडर - इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर
जगदलपुर में इनामी नक्सली दंपति ने सरेंडर किया है वहीं नारायणपुर में 5 लाख के इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है.
सरेंडर करने वाली महिला नक्सली का नाम मंजू मंडावी और पुरुष नक्सली का नाम सोनारू पोयाम बताया जा रहा है. मंजू मंडावी की सक्रियता में हुए मुठभेड़ों में अब तक 25 से अधिक जवान शहीद हुए हैं और 7 से अधिक जवान घायल हुए हैं वहीं सोनारू पोयाम की उपस्थिति में नक्सलियों ने 7 बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. बस्तर आईजी के अनुसार ओडिशा राज्य में कमांडर स्तर के नक्सलियों पर 5 लाख का इनाम घोषित है.
पढ़ें - बीजापुर : स्थायी वारंटी नक्सली गिरफ्तार, कई संगीन मामले हैं दर्ज
वहीं नारायणपुर में 5 लाख के इनामी नक्सली ने एसपी मोहित गर्ग और बीएसएफ की 193वीं बटालियन के सामने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाला नक्सली बयानार जनताना सरकार का अध्यक्ष है, जिस पर कई मामले दर्ज हैं.