Revenue Inspector Harassed Villagers : राजस्व निरीक्षक ने ग्रामीणों को किया परेशान,विधायक रेखचंद जैन से हुई शिकायत
Revenue Inspector Harassed Villagers बिजली, पानी और देवगुड़ी की जमीन की समस्या को लेकर दो पंचायतों के ग्रामीणों ने जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन से मुलाकात की. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी मांगों को विधायक के सामने रखा. विधायक ने इनकी समस्याओं को बस्तर कलेक्टर को निर्देशित किया है. साथ ही जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात कही है. jagdalpur news
राजस्व निरीक्षक ने ग्रामीणों को किया परेशान
By
Published : Jun 20, 2023, 5:15 PM IST
|
Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
जगदलपुर : जिले के गांवों में अब भी बिजली,पानी और देवगुड़ी को लेकर ग्रामीणों की काफी समस्याएं हैं. चुनाव सिर पर है लिहाजा ग्रामीण चाहते हैं कि जनप्रतिनिधियों के पास जाकर इस समय अपनी समस्याओं को सुलझाने का सही मौका है. लिहाजा जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के पास दो गांवों के ग्रामीण सरपंच और उपसरपंच के साथ पहुंचे.
क्या है ग्रामीणों की समस्या :पामेला के ग्रामीणों की माने तो गांव में लंबे समय से विकास कार्यों पर अड़ंगा गांव के व्यक्ति ही लगा रहे हैं. देवगुड़ी का रास्ता, गांव का रास्ता, तालाब का रास्ता और जलजीवन मिशन के कामों को पूरा नहीं होने दिया जा रहा है.आरोप है कि कलेक्टर दफ्तर में काम करने वाले राजस्व निरीक्षक विनय श्रीवास्तव के कारण ग्रामीणों को देवगुड़ी तक जाने का रास्ता नहीं मिल सका है.
राजस्व निरीक्षक ने ग्रामीणों को किया परेशान :पूर्व सरपंच गोविंद राम ने बताया कि '' पिछले 20-25 सालों से ग्रामीण आरआई से त्रस्त हैं. आर आई अपने पद, पावर, धन और बल का दुरुपयोग करते हुए ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही नल जल के तहत बिछने वाली पाइप लाइन पर भी अड़ंगा डाल कर रास्ता बंद कर दिया. जब से गांव बसा है तब से ग्रामीणों का देवगुड़ी और गोवर्धन भाटा है. उस रास्ते को भी कब्जा करके बंद कर दिया गया है. 1988 में हुए बंदोबस्त सर्वे के पूर्व तक रिकॉर्ड दुरुस्त था. लेकिन उसके बाद अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए नक्शा को बदल दिया है.''
विधायक रेखचंद जैन से हुई शिकायत:जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने पामेला के ग्रामीणों की सारी समस्याओं को सुना है. पेयजल की समस्या इस गांव में बनी हुई है. इसके लिए सीएसईबी के अधिकारियों से बातचीत की गई है. इसके अलावा बुरुंदवाड़ा सेमरा के ग्रामीणों ने राजस्व निरीक्षक पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. शासकीय कामों में अड़ंगा डालने और देवगुड़ी का रास्ता बंद करने की बात सामने आई है. इस समस्या को लेकर विधायक ने कलेक्टर को उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है.