जगदलपुर :गणतंत्र दिवस के 73वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में अंतिम ड्रेस रिहर्सल किया गया. अंतिम रिहर्सल के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे रहे. इस साल भी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे. मुख्यमंत्री के प्रवास और गणतंत्र दिवस को देखते हुए बस्तर संभाग में पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
सभी विभागों की निकाली जाएगी झांकी : बस्तर जिला कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि '' गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोरोनाकाल की वजह से गणतंत्र दिवस के अवसर पर जितने कार्यक्रम जगदलपुर में नहीं हो सके थे. इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ सभी कार्यक्रमों को पूरा किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इसके अलावा सभी विभागों की झांकियां भी निकाली जाएंगी.
''इस गरिमामय समारोह को देखने के लिए बस्तर जिले के चारों दिशाओं से बस्तरवासी ऐतिहासिक लालबाग मैदान में पहुंचेंगे. गणतंत्र दिवस में शामिल होंगे. इसके साथ ही यह भी बताया कि सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करेंगे. जिसके बाद परेड, सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकी के प्रदर्शन होंगे. जिसे देखते हुए कुल 2 घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.''