जगदलपुर : बस्तर में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी के नेता चुनावी प्रचार-प्रसार में तेजी से जुटे हुए हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 3 जगह चुनावी सभा लेने के बाद रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनावी सभा लेने पहुंचे.
रमन सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रविवार को चित्रकोट विधानसभा के किलेपाल गांव और बस्तर विधानसभा के किंजोली ग्राम में चुनावी सभा को संबोधित किया और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'इन 100 दिनों में भूपेश बघेल ने राज्य सरकार को एक बड़े आर्थिक संकट में डाल दिया है. भाजपा के सरकार में कभी भी 3% से ज्यादा वित्तीय घाटा नहीं हुआ था और कांग्रेस की सरकार बने 100 दिनों में ही 6% वित्तीय घाटा हो गया है. साथ ही सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी सरकार के पास अब पैसे नहीं हैं, ऐसे में प्रदेश की आर्थिक स्थिति और बिगड़ती जा रही है'.
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर रमन सिंह ने कहा कि, 'कांग्रेस राष्ट्र द्रोह जैसे कानून में बदलाव लाकर देश में अराजकता का माहौल पैदा करने की तैयारी में है. हाल ही में बढ़ती नक्सल गतिविधियों पर रमन सिंह ने कहा कि, 'फोर्स को जो स्पेशल पॉवर दिया गया है वो खत्म हो जाएगा. जम्मू से लेकर बस्तर तक फोर्स की ताकत कम होने से आतंकवाद और नक्सलवाद एक बार फिर से बढ़ जाएगा'. वहीं राजनंदगांव में हुए नक्सली ब्लास्ट पर रमन सिंह ने कहा कि, 'कांग्रेस की सरकार में लगातार नक्सली वारदातें बढ़ रही हैं'.