बस्तर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे. डॉ रमन सिंह का जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर भाजपाइयों ने भव्य स्वागत किया. और युवा मोर्चा ने शहर में मोटरसाइकिल रैली भी निकाली. इस दौरान डॉ रमन सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाया हैं.
तुष्टिकरण की राजनीति का लगाया आरोप: लव जिहाद के सवाल पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि "जब से प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार बनी है. एक वर्ग विशेष के द्वारा जशपुर में, सरगुजा में, बस्तर में घटनाएं हो रही है. अभी बेमेतरा के साजा विधानसभा में जो घटना हुई है और उसके पहले अलग अलग क्षेत्रों में घटनाएं हो रही है. तुष्टिकरण की राजनीति के चलते ऐसे लोगों को कांग्रेस का संरक्षण प्राप्त है. भोली-भाली लड़कियों को, आदिवासियों को धर्मांतरण के लिये प्रेरित करना, उनके नाम से सरपंच बनना, जमीन खरीदना, ये पूरा व्यवसाय बन गया है.
"लव जिहाद की बात करना बंद करें": डॉ रमन सिंह ने कहा कि "धर्मांतरण की आंधी आई है. अभी भी नारायणपुर में 60-70 लोग जेल के अंदर हैं. बल और छल पूर्वक भोले भाले आदिवासियों के खिलाफ साजिश, भूपेश की सरकार में हो रहा है. उसकी ओर देखें, लव जिहाद की बात करना बंद करें."