जगदलपुर: नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी (राष्ट्रीय खनिज विकास निगम) के स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में लगातार प्रभावितों का प्रदर्शन जारी है. कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों के साथ प्लांट को अपनी जमीन देने वाले प्रभावित किसानों ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इलाके में दिन-ब-दिन विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. विरोध की कड़ी में प्रभावित किसानों ने नगरनार में मशाल रैली निकाली, जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रभावित किसान इकट्ठा हुए.
मशाल रैली में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. नगरनार के सरपंच लेखन बघेल ने बताया कि एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में पूरे बस्तर संभाग में विरोध स्वरूप मशाल रैली निकाली गई है. प्लांट प्रभावितों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए. लेखन बघेल ने कहा कि पिछले हफ्ते लगातार इस प्लांट से प्रभावित किसान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने निजीकरण के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है. वहीं मशाल रैली भी निकाली गई है. उन्होंने कहा कि अगर आने वाले दिनों में निजीकरण के फैसले को वापस नहीं लिया जाता है, तो प्रभावित किसान और स्थानीय जनप्रतिनिधि उग्र आंदोलन करेंगे. दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.
पढ़ें:सूरजपुर में नशीली दवाओं के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार, ढाई लाख की अवैध दवा जब्त