जगदलपुर: रजत बंसल ने गुरुवार को बस्तर कलेक्टर का पदभार संभाल लिया है. रजत बंसल इससे पहले धमतरी के कलेक्टर रहे हैं. 28 मई को पूर्व कलेक्टर अयाज तंबोली की जगह उन्होंने बस्तर कलेक्टर का चार्ज ले लिया है. पूर्व बस्तर कलेक्टर रहे अय्याज तंबोली को हाउसिंग बोर्ड का आयुक्त बनाया गया है. आज जगदलपुर के कलेक्ट्रेट में सभी प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बस्तर के नए कलेक्टर रजत बंसल ने पद संभाला, इसके बाद उन्होंने काम शुरू करते हुए सीधे अधिकारियों की बैठक ली.
IAS ऑफिसर रजत बंसल की बस्तर संभाग में पहली बार पोस्टिंग हुई है. इससे पहले वे धमतरी और अन्य जिलों में सेवा दे चुके हैं. वहीं पूर्व कलेक्टर अय्याज तंबोली अपने बस्तर कलेक्टर के कार्यकाल में बस्तर में हुए 4 चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभा चुके हैं और वे काफी लंबे समय तक बस्तर के कलेक्टर रहें. वहीं गुरुवार को उन्हें रिलीव कर दिया गया है और अब सोमवार से वे हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त का पदभार संभालेंगे. वहीं बस्तर के नए कलेक्टर रजत बंसल अब बस्तर कलेक्टर के रूप में कार्य करेंगे.