छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में बारिश ने तोड़ा 10 सालों का रिकॉर्ड, जानिए आंकड़े - बस्तर में भारी बारिश से लोग परेशान

सुकमा में शबरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं बीजापुर में मिंगाचाल और तेलंगाना की तरफ से अन्य नदी चिंतावागु और मलंगेर नदी के उफान की वजह से मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. आलम यह है कि इन दोनों ही जिले के संपर्क देश के अन्य हिस्सों से कट गया है.

सड़को पर भरा पानी

By

Published : Aug 9, 2019, 11:36 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में अब तक हुई बारिश ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अगस्त महीने में ही बस्तर जिले में अब तक कुल बारिश 1276 मिलीमीटर हो चुकी है. जबकि यह आंकड़ा बस्तर में पूरे मानसून का होता था. लगातार हो रही बारिश का ही असर है कि बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और नारायणपुर जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा सुकमा और बीजापुर के हालात खराब हैं.

बस्तर में बारिश ने तोड़ा 10 सालों का रिकॉर्ड

सुकमा में शबरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं बीजापुर में मिंगाचाल और तेलंगाना की तरफ से अन्य नदी चिंतावागु और मलंगेर नदी के उफान की वजह से मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. आलम यह है कि इन दोनों ही जिले का संपर्क देश के अन्य हिस्सों से कट गया है.

बस्तर में औसत वर्षा 133 प्रतिशत से ज्यादा
जगदलपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस मानसून सीजन में बस्तर जिले में 1 जून से 7 अगस्त की सुबह तक 1011 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. यह बीते 10 वर्षों में 8 अगस्त तक की अवधि में रिकॉर्ड की गई औसत वर्षा का 135 प्रतिशत है.

इसी अवधि में राज्य में औसत वर्षा 592 मिलीमीटर दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर जिले में सर्वाधिक 1160 मिली मीटर वर्षा जगदलपुर तहसील में रिकॉर्ड की गई है. इसके बाद सुकमा जिले में सबसे ज्यादा 1101 मिलीमीटर वर्षा होने का आंकड़ा मौसम विभाग ने जारी किया है.

ये है आंकड़े

  • जगदलपुर में 1276 मिलीमीटर
  • बस्तर ब्लॉक में 881 मिलीमीटर
  • बकावंड ब्लाक में 1103 मिलीमीटर
  • लौंहडीगुड़ा ब्लॉक में 1055 मिलीमीटर
  • बास्तानार ब्लॉक में 905 मिलीमीटर
  • दरभा ब्लॉक में 1042 मिलीमीटर
  • तोकापाल ब्लॉक में 930 मिलीमीटर
  • सुकमा जिले के तहसील में 930 मिलीमीटर
  • सुकमा ब्लॉक में 1058 मिलीमीटर
  • छिंदगढ़ ब्लॉक में 1184 मिलीमीटर
  • कोंटा ब्लॉक में 1063 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details