जगदलपुरः कोरोना महामारी के बीच लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं. कोरोना के कारण संकटकाल से गुजर रहे लोगों की मदद में कई समाजसेवी आगे आ रहे हैं. कोरोना और लॉकडाउन के चलते मध्यम वर्ग और निचले तबके के लोगों में आर्थिक संकट देखा जा रहा है. इन परिस्थितियों को देखते हुए जगदलपुर की एक निजी संस्था लोगों को मदद पहुंचा रही है. यह संस्था इलाज के लिए सबसे जरूरी चीजों को लोगों तक पहुंचा रही है. सस्था के सदस्य एक कोरोना किट बनाकर लोगों तक पहुंचा रहे हैं. इस कोरोना किट में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और भाप लेने वाली मशीन के साथ सैनिटाइजर भी है.
कोरोना काल में कर रहे मरीजों की मदद
कोरोना के इस संकट काल में और भी कई सामाजिक संस्थाएं और युवाओं की टीम जरूरतमंदों तक दो वक्त का भोजन पहुंचाने के काम में जुटी हुई है. लेकिन बढ़ते मरीजों की बीच जरूरी सामानों की कमी भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. ऐसे में जरूरतमंदों तक इलाज में उपयोग होने वाली चीजों को पहुंचाना अपने आप में एक अच्छी पहल है.