छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चित्रकोट उपचुनाव : काउंटिंग की तैयारियां पूरी, महिलाओं को सौंपी गई कमान - चित्रकोट विधानसभा की तैयारियां

24 अक्टूबर को चित्रकोट उपचुनाव की काउंटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसमें महिलाओं की भी ड्यूटी लगाई गई है.

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Oct 23, 2019, 6:35 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर :चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 24 अक्टूबर गुरुवार को होने वाली है, जिसकी तैयारियां जिला निवार्चन ने पूरी कर ली है. विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तर्ज पर इस बार भी मतगणना की कमान महिला कर्मचारियों को सौंपी गई है और इसके लिए 60 महिला कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है.

काउंटिंग की तैयारियां पूरी, महिलाएं को सौंपी गई कमान

चित्रकोट विधानसभा मतगणना की तैयारियां

  • इस बार कुल 300 कर्मचारियों की ड्यूटी मतगणना के लिए लगाई जा रही है.
  • सुबह 8 बजे से डाकमत पत्रों की गणना की जाएगी. कुल 108 मत पत्रों की गणना होनी है.
  • सुबह 8:30 बजे EVM मशीन से मतों की गणना शुरू होगी.
  • चित्रकोट विधानसभा के मतों की गणना के लिए 14 टेबलों की व्यवस्था की गई है.
  • 17 राउंड में चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. हर टेबल में एक गणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए इस बार भी महिला कर्मचारियों को ही नियुक्त किया गया है.
  • शाम 4 बजे तक चुनाव के परिणाम सामने आ सकते हैं. सुरक्षा के लिहाज से 3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है और 300 से अधिक सुरक्षा बलों को स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में तैनात किया गया है.

पढ़ें- चित्रकोट उपचुनावः बीजेपी के लच्छूराम और कांग्रेस के राजमन के बीच मुकाबला

काबिलियत के चलते लगाई जा रही महिलाओं की ड्यूटी
आपको बता दें कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में महिला कर्मचारियों के सराहनीय कार्य को देखते हुए इस बार भी संगवारी मतदान केन्द्रों में महिला कर्मचारियों की ड्य़ूटी लगाई गई थी. जिन्होंने सफलतापूर्वक मतदान पूरा करवाकर अपनी काबिलियत दर्शाई थी और चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए भी इन महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details