छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में उपचुनाव की तैयारी शुरू, मतदाता सूची अपडेट में जुटी प्रशासन - जगदलपुर न्यूज

बस्तर जिले में उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आप BLO से संर्पक कर मतदाता सूची व परिचय पत्र में हुई गड़बडी़ में सुधार करा सकते हैं.

बस्तर में उपचुनाव की तैयारी शुरू

By

Published : Aug 11, 2019, 9:39 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा में होने वाले उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मतदाता सूचियों के संशोधन और पुनर्निरीक्षण का कार्य शुरू कर दिया है.

बस्तर में उपचुनाव की तैयारी शुरू

बस्तर कलेक्टर ने बताया कि जिले में मतदाता सूचियों के पुनर्निरीक्षण का कार्य शुरू है. इसके तहत मतदाता अपने परिचय पत्र में हुई गलतियों को सुधरवाने के साथ, ऐसे व्यक्ति जिसकी आयु 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष हो जाएगी, वे भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं.

पढ़ें- आयुष्मान योजना को लेकर केंद्र सरकार ने फैलाया भ्रम: टीएस सिंहदेव

पुनर्निरीक्षण के दौरान जिले के सभी मतदाता अपने-अपने क्षेत्र के BLO से संपर्क कर मतदाता सूची और परिचय पत्र में हुई गड़बडी़ में सुधार करा सकते हैं. इसके अलावा मतदाता निर्वाचन आयोग (ईसी) की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगामी दिनों में होने वाले दो उपचुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने कार्य शुरू कर दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details