बस्तर: जिले में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बारिश (Rain in Bastar) हो रही है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने भी अनुमान लगाया था कि शुक्रवार से जिले में प्री मानसून की शुरुआत हो सकती है. बस्तर में हो रही बारिश से अनुमान लगाया जा रहा है कि बस्तर में प्री मानसून (pre monsoon in Bastar) ने दस्तक दे दी है. जिले में बारिश की वजह से लोगों को तेज धूप और गर्मी से भी राहत मिली है. बस्तर जिले के साथ-साथ पूरे संभाग भर में इस रिमझिम बारिश का असर देखा जा रहा है. साथ ही लगातार बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है.
केरल से मानसून की शुरुआत होने के बाद बस्तर से होते हुए यह मानसून राजधानी रायपुर तक और पूरे प्रदेश में पहुंचता है. बस्तर में जिस तरह गुरूवार शाम से ही घने बादलों को देखते हुए बारिश के आसार नजर आ रहे थे और अनुमान लगाया जा रहा था कि जल्द ही बस्तर में मानसून दस्तक दे सकता है. जिसके बाद सुबह से ही घने बादलों के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई. हालांकि एक ओर बारिश की वजह से सूरज की तपन से तो काफी राहत मिली है, वहीं दूसरी घरों से लोग रेनकोट और छाता लेकर निकल रहे हैं. बताया जा रहा है कि बस्तर में हो रही बारिश मानसून है. जल्द ही इसके बाद बारिश की झड़ी लग सकती है.