जगदलपुर: बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 14 घंटे का नाइट कर्फ्यू लगाया है. (Night curfew in Jagdalpur) शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक किसी भी व्यापारिक प्रतिष्ठान को खोलने और लोगों को सड़को पर घूमने की अनुमति नहीं है. पुलिस लगातार लोगों को इस ओर जागरूक भी कर रही है. शहर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस कर्मी तैनात हैं. इस ओर लापरवाही बरत रहे लोगों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही है.
आज शहर के अलग-अलग स्थानो में निकली पुलिस की टीम ने मॉर्निंग वॉर्क पर निकले लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी है. साथ ही कर्फ्यू के दौरान दुकानों का संचालन करने वाले दुकानदारों को भी पुलिसकर्मियों ने दुकान बंद रखने को कहा है. दुकान 8 बजे के बाद खोलने की हिदायत दी गई है. सीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्फ्यू लगने के पहले दिन बेवजह सड़क पर निकलने वाले और कर्फ्यू के दौरान अपनी दुकानें खोलने वाले व्यक्तियों को समझाया गया है.
बिलासपुर में कोरोना से लड़ने के लिए कितना तैयार है स्वास्थ्य विभाग ?
17 लोगों पर हुई कार्रवाई