छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव कराने जवानों ने जगदलपुर में निकाला फ्लैग मार्च - फ्लैग मार्च

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने बस्तर पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया.

डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 28, 2019, 2:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: 11 अप्रैल को बस्तर में होने वाले पहले चरण के लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने बस्तर पुलिस ने शक्ति प्रर्दशन करते हुए शहर में फ्लैग मार्च निकाला. हथियारों से लैस लगभग सैकडों की संख्या में जवानों ने शहर के मुख्य मार्ग से कोतवाली तक पैदल मार्च किया.

वीडियो


इसमें डीआरजी समेत पैरामिलिट्री फोर्स और जिला पुलिस बल के जवान भी शामिल रहे. जिला सीएसपी ने बताया कि बस्तर में पहले चरण में होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर और आम जनता बिना किसी डर के मतदान कर सके, इस उद्देश्य से पुलिस ने यह फ्लैग मार्च निकाला है.


इसमें करीब 300 से अधिक जवान शामिल हुए. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना और असमाजिक तत्वों पर नियंत्रण करना ही इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य है. फ्लैग मार्च में जवानों के साथ-साथ एंटी लैण्डमाइन वीकल और अन्य वाहन भी शामिल रहे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details