छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : नहीं सुलझी देउरगांव ब्लास्ट की गुत्थी, क्षेत्र में पहली बार मिला है यह बम

जगदलपुर : रविवार को देउरगांव के शिव मंदिर परिसर में हुए ब्लास्ट की गुत्थी अब तक बस्तर पुलिस नहीं सुलझा पाई है. घटना के 4 दिन बीत जाने के बावजूद ब्लास्ट से जुड़े कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगी है. हालांकि ब्लास्ट के बाद शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि यह हैंड ग्रेनेड या पारंपरिक आईईडी नहीं बल्कि क्रूड बम है.

मंदिर में हुआ ब्लास्ट

By

Published : Mar 1, 2019, 12:47 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

बताया जा रहा है कि क्रूड बम पॉवरफुल होने के साथ ज्वलनशील होता और उसकी मारक क्षमता भी काफी ज्यादा होती है. इस बम के ऊपर भी हैंड ग्रेनेड की तरह स्प्रिंग लगा रहता है.

वीडियो

पहली बार इस तरह का बम मिलने की पुष्टि
बस्तर जिले में पहली बार इस तरह के बम मिलने की पुष्टि हुई है. इस मामले की जांच कर रहे पुलिस के अधिकारी युलेंडर यार्क ने बताया कि फॉरेंसिक यूनिट ने रायपुर प्रयोगशाला में धातुओं के टुकड़े परीक्षण के लिए भेजी है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

असामाजिक तत्व करते हैं बम का इस्तेमाल
लेकिन शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि इस बम का इस्तेमाल असामाजिक तत्वों द्वारा किया जाता है. हालांकि अभी यह स्प्ष्ट नहीं हो पाया है कि इस क्रूड बम का इस्तेमाल जावनरों को मारने के लिए किया जाता है या किसी अन्य काम के लिए.

खदान मालिकों से पूछताछ
वहीं गांव के आस-पास मौजूद खदानों के मालिकों से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक खदानों में ब्लास्ट के लिए इस तरह के बम का इस्तेमाल नहीं करने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस के अधिकारी रिपोर्ट आने के बाद ही ब्लास्ट के असली कारणों का पता लग पाने की बात कही है. वहीं घायलों की स्थिति में सुधार होने पर उनके बयान के बाद मामला स्पष्ट होने की बात कही जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details