जगदलपुर: कोतवाली थाना पुलिस ने 8 महीने से फरार दुष्कर्म के आरोपी प्रमोद ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. प्रमोद ठाकुर पर अपने ही गांव की एक नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप है.
जगदलपुर: 8 महीने से फरार नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार - पुलिस ये हत्थे
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि परपा के बिरिंगपाल का रहने वाला प्रमोद ठाकुर गांव के ही एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ कहीं बाहर ले गया था.
आठ महीने से था फरार
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि परपा के बिरिंगपाल का रहने वाला प्रमोद ठाकुर गांव के ही एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ कहीं बाहर ले गया था. जहां उसने युवती के साथ एक सप्ताह तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और बाद में उसे वापस घर छोड़ फरार हो गया था.
नया बस स्टैंड से हुई गिरफ्तारी
प्रमोद ठाकुर के फरार होने के बाद पीड़िता ने उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था. मंगलवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नया बस स्टैंड के पास घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट 4 और धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.