जगदलपुरः अपने ओडिशा दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे. 10 मिनट तक विमान के अंदर बैठने के बाद पीएम बाहर आए. वहां मौजूद बीजेपी नेताओं केदार कश्यप, बस्तर के सांसद दिनेश कश्यप और अन्य नेताओं से लोकसभा की तैयारियों को लेकर पीएम ने चर्चा की.
जगदलपुर में रुके PM मोदी, लोकसभा चुनाव के लिए 10 मिनट में दिया गुरुमंत्र
पांच मिनट तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करने के बाद केदार कश्यप ने बताया कि पीएम के ओडिशा से लौटने के बाद अन्य मामलों को लेकर भी चर्चा की जा सकती है.
पीएम ने नेताओं से की चर्चा
नेताओं ने चर्चा के दौरान पीएम को बताया कि जिस तरह से मोदी लहर चल रही है, इससे साबित होता है कि आने वाले दिनों में फिर से मोदी की सरकार बनने वाली है. केदार कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ही बस्तर के अंदरूनी क्षेत्र से अलग-अलग योजनाओं की शुरुआत की गई थी, जो काफी लोकप्रिय होने के साथ ही अच्छे से चल रही है.
बीजेपी नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किए गए अच्छे कामों को शहरवासियों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी अच्छा मान रहे हैं. 5 मिनट तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करने के बाद केदार कश्यप ने बताया कि पीएम के ओडिशा से लौटने के बाद अन्य मामलों को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. समय को ध्यान में रखते हुए जल्दी वापस आने की बात कहते हुए नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से ओडिशा के कोरापुट के लिए रवाना हो गए.