जगदलपुर: कोरोना महामारी से बचाव के लिए बस्तर में वैक्सीनेशन किया जा रहै है. शहरी और ग्रामीण इलाकों में लगातार स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन का काम कर रहा है. इस बीच बस्तर जिले में ग्रामीणों की वैक्सीन पर शहरी लोगों के द्वारा डाका डालने का आरोप लगा है. दरअसल, शहरवासी बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचलों के टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं, इसके कारण ग्रामीणों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है.
शहर में कोटा खत्म होने के बाद लोग ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर वैक्सीन की जुगाड़ में लग रहे हैं. वहीं ग्रामीणों में जागरूकता की कमी के कारण वे सेंटर तक पहुंच नहीं पा रहे हैं. इसका फायदा भी शहरी लोगों को मिल रहा है. आरोप है कि गांव के केंद्रों में पहुंच रहे शहरी लोग गांव के लोगों को तकनीकी कारण बताते हुए उनके कोटे की वैक्सीन खुद लगा ले रहे हैं. गांव के गरीब तबके के लोग इस संबंध में आवाज भी नहीं उठा पा रहे हैं और मायूस होकर बिना वैक्सीन लगवाए ही सेंटर से लौट रहे हैं. इस तरह शहर के लोगों के द्वारा ग्रामीण इलाके की वैक्सीन पर डाका डालने की जानकारी जिले के लगभग सभी ग्रामीण अंचलों के टीकाकरण केंद्रों से मिल रही है.
पोर्टल से मिल रहा स्लॉट
जिले के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण अंचलों में स्थित टीकाकरण केंद्रों में पाया गया कि बड़ी संख्या में शहरी लोग पहुंच रहे हैं. नाराज स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सभी ग्रामीण अंचलों में 20 फीसदी से भी कम लोग गांव के रहते हैं और यहां शहरवासी पहुंच कर वैक्सीन लगवा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब गांव में केंद्र खोला गया है और उनके कोटे की वैक्सीन है तो जरूरी है कि गांव के लोगों को ही वैक्सीन लगे. शहर के लोग यहां आकर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन और अन्य तकनीकी कारण बताकर हमारे हक की वैक्सीन लगा रहे हैं.
कोंडागांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को दी जा रही एक्सपायरी दवाईयां
ग्रामीणों का नहीं आ रहा नंबर