जगदलपुर: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है. सार्वजनिक स्थल, सड़क, चौक-चौराहों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ 500 रुपए तक की चालानी कार्रवाई की जा रही है. लेकिन यही सख्ती सरकारी परिसरों में नहीं दिख रही है. इसका उदाहरण शहर के महारानी अस्पताल ( जगदलपुर का जिला अस्पताल ) में देखने को मिला. यहां नियमों का लगातार उल्लंघन हो रहा है. प्रशासन इस ओर पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है.
जशपुर में धारा 144 लागू, मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माना
ETV भारत ने लिया अस्पताल का जायजा
दरअसल बस्तर में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जिले में धारा 144 लगा दी गई है. प्रशासन ने नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया है. लेकिन कोरोना के प्रति लोगों में अभी भी गंभीरता की कमी नजर आ रही है. कई लोग ना मास्क उपयोग कर रहे हैं और ना ही सामाजिक दूरी का पालन करते नजर आ रहे हैं. बड़ी जिला अस्पताल में जब ETV भारत की टीम पहुंची तो यहां काफी भीड़ थी.
- लोग समाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे.
- अस्पताल में आने वालों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है.
- थर्मल स्कैनिंग मशीन से जांच नहीं हो रही है.
- मरीज भीड़ में लाइन लगा रहे हैं. उन्हें व्यवस्थित करने वाला कोई नहीं था.
शहर के सबसे व्यस्थतम और बड़े सरकारी अस्पताल में लापरवाही का आलम बना हुआ है. ऐसे में संक्रमण के फैलने का डर भी बना हुआ है. प्रशासन आम लोगों पर सख्ती बरत रहा है. लेकिन सरकारी संस्थान में प्रबंधन खुद कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करवा पा रहा है.