जगदलपुर:जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जगदलपुर में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर में विशाल जुलूस निकाला. लोगों ने शहर के सबसे बड़े जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की. मोहम्मद नबी के जन्मदिवस को मुस्लिम समाज ने भाईचारे, शान्तिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाया.
शहर को दुल्हन की तरह सजाया, जामा मस्जिद में अदा की नमाज - जगदलपुर में ईद मिलादुन्बी पर्व
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अमन-चैन की दुआओं के साथ जुलूस निकालकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया.
जश्ने ईद मिलादुन्बी पर्व
पढ़ें- दो साल में ही जर्जर हो गई कंपोस्ट शेड, ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई
शहर में इस पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिला. लोगों ने शहर को दुल्हन की तरह सजाया. मस्जिदों में इक्कट्ठा होकर ईद की एक दूसरे को बधाई देकर नमाज अदा की. साथ ही बस्तर में नक्सलवाद के खात्मा और अमन चैन की दुआ मांगी. इस पर्व पर अन्य समाज के लोग और स्थानीय जनप्रतिनीधि भी बधाई देने बड़ी संख्या में मस्जिद पहुंचे.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST