जगदलपुर: बस्तर में पिछले 4 दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बस्तर के नदी नाले भी पूरे उफान पर हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात की वजह से लबालब पानी भर जाने से आवागमन प्रभावित हो गया है. ग्रामीणों को बारिश की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही शहरी क्षेत्रों से भी संपर्क टूट चुका है.
बस्तर की प्राणदायिनी इंद्रावती नदी भी पूरे उफान पर है. बताया जा रहा है कि आने वाले दो-तीन दिनों तक अगर ऐसे ही बारिश होती रही तो इंद्रावती नदी के जलस्तर बढ़ने के साथ पुराने पुल पर आवागमन प्रभावित हो सकता है. इंद्रावती नदी अपना रौद्र रूप दिखा सकती है. लगातार बढ़ रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है.