जगदलपुर: बस्तर में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) ने शहर के लालबाग मैदान में शांति दौड़ का आयोजन किया. आयोजन में CRPF के जवान, बस्तर के अधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए. लगभग 5 किलोमीटर की इस दौड़ में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. शांति दौड़ का आयोजन शहीदों की याद में लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया. पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने सम्मानित किया.
CRPF के आईजी डी. प्रकाश ने बताया कि शांति दौड़ का उद्देश्य बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों में समस्याओं का अंत करना था. साथ ही बस्तर में शांति व्यवस्था के साथ-साथ लोगों की जीवन शैली को भी बेहतर बनाना था. शांति दौड़ में बड़ी संख्या में उन क्षेत्र के ग्रामीण शामिल हुए जिन क्षेत्रों में नक्सली लंबे समय से सक्रिय थे. बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस बल, सुरक्षाबल और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई के कारण आज नक्सल क्षेत्र में शांति स्थापित की जा रही है. आईजी ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की 39 बटालियन तैनात है. सबसे ज्यादा जवान बस्तर में तैनात हैं. उन्होंने कहा जल्द बस्तर को नक्सल मुक्त बनाया जाएगा.