छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में बारिश की वजह से धान ख़रीदी प्रभावित, किसान हो रहे परेशान - Bastar news update

Paddy purchase affected बस्तर में धान खरीदी इन दिनों प्रवित चल रही है. खरीदी केंद्रों से सैकड़ो किसानों को वापस जाना पड़ रहा है. शुरुआती दौर में किसान केंद्र नहीं पहुंच रहे थे. काफी दिनों के बाद खरीदी शुरू की गई और किसानों ने केंद्रों की तरफ रुख किया. जिसके बाद धान की खरीदी शुरू हुई. लेकिन बस्तर में बदलते मौसम ने किसानों और केंद्रों की मुसीबत बढ़ा दी है. दरअसल बस्तर में पिछले हफ्ते भर से बदली छाई हुई है और हल्की बारिश दर्ज की जा रही है. जिससे खरीदी काफी प्रभावित हो चुकी है. वहीं किसान चाहते हैं की बारिश से धान भीगने से पहले केंद्र पहुंचा दें. ताकि उनको किसी प्रकार से नुकसान ना झेलना पड़े. Bastar news update

Paddy purchase affected due to rain
बारिश की वजह से धान ख़रीदी प्रभावित

By

Published : Dec 14, 2022, 11:23 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर:Paddy purchase affected दरअसल बीती रात हुई बारिश की वजह से कई खरीदी केंद्रों में धान भीगने की जानकारी मिल रही है. वहीं जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों का कहना है कि बारिश से निपटने केंद्रों में पूरी तरीके से तैयारियां की जा चुकी है. बावजूद आज भानपुरी के लगभग 7 केंद्रों से किसानों को वापस लौटना पड़ा. कई किसान परेशान होकर नाराजगी भी वक्त करते नजर आए. किसानों का कहना है की कई दिनों से हम लैम्प्स का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन प्रबंधक द्वारा आज कल करते हुए हमको दौड़ाया जा रहा है. Bastar news update

गीली जमीन की वजह से धान खरीदी नहीं:जिला सहकारी बैंक के मुख्य पर्यवेक्षक एस. रज़ा का कहना है की "बारिश से जमीन गीली होने की वजह से अभी धान खरीदी नहीं की जा रही है. लेकिन आनन फानन में लिए गए. यह फैसले किसानों के लिए काफी मुसीबत खड़ी कर दी है. किसान अपने धान लेकर केंद्र पहुंच तो रहे हैं. लेकिन उन्हें केंद्र प्रबंधक वापस भेज दे रहे हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. सवाल यह है कि जब बारिश से निपटने पूरी व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई थी. फिर किसानों के धान क्यों नहीं लिए जा रहे हैं. जमीन गीली है तो ताल पत्री बिछाकर किसानों के धान लिए जाने चाहिए. किसानों की सुविधा के लिए सरकार पूरी व्यवस्था करने का दावा करती है."

यह भी पढ़ें: ईटीवी भारत के साथ विस्टाडोम कोच में बस्तर का सफर, करीब से देखिए बस्तर की खूबसूरती

16 सौ किसानों के रजिस्ट्रेशन हुए:मुख्य पर्यवेक्षक ने आगे कहा कि "बस्तर के हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं. भानपुरी धान खरीदी केंद्र में कुल 16 सौ किसानों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं. जिसमें अब तक 363 किसानों ने अपना धान बेच दिया है. केंद्र प्रभारी का कहना है कि कल अचानक हुए बारिश की वजह से आज खरीदी नहीं की जा रही है. सिर्फ एक लैम्प्स से ही 32 किसानों को वापस भेज दिया गया है. इसके अलावा भानपुरी के आसपास खरीदी केंद्रों का भी यही हाल है मुंडागांव, चपका, केशरपाल, घोटिया, देवड़ा में भी धान की खरीदी नहीं हो रही है. लगभग सैकड़ों किसानों को निराश होकर खरीदी केंद्रों से वापस जाना पड़ रहा है."

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details