जगदलपुर : प्रकृति के गोद में बैठा बस्तर इन दिनों पानी-पानी है. कुछ दिन पहले तक सूखी इंद्रावती नदी में प्रकृति ने ही पानी भर दिया है. 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण चित्रकोट, तीरथगढ़ जल प्रपात लबालब भरे हैं और इंद्रावती नदी उफान पर है. जल प्रपात में फिर पानी भरने से रौनक लौट आई है.
छत्तीसगढ़ के टूरिज्म के लिए जाना-जाने वाले बस्तर में इंद्रावती सूखने की कगार पर थी, जिसे बचाने के लिए बस्तरवासी कई किलोमीटर की पद यात्रा कर प्रशासन से लड़ाई लड़ थे. लगातार हो रही बारिश की वजह से इंद्रावती फिर जी उठी है.