जगदलपुर:बस्तर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर में बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. पॉजिटिव पाई गई मरीज डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में सर्जरी वार्ड में स्टाफ नर्स के पद पर पदस्थ है, जो जगदलपुर शहर के संजय मार्केट में स्थित पैलेस रोड की रहने वाली है. बुधवार को RT-PCR जांच के दौरान नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे देर शाम पैलेस रोड स्थित उसके घर से डिमरापाल कोविड-19 अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक नर्स पाई गई कोरोना पॉजिटिव वहीं पैलेस रोड में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पूरे पैलेस रोड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही पैलेस रोड के सभी व्यापारी संस्थानों को बंद करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि पॉजिटिव पाई गई मरीज अपने निवास स्थान से डिमरापाल मेडिकल कॉलेज तक लगभग 10 किलोमीटर तक अपने गाड़ी से आना-जाना करती थी, हालांकि स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित कैसे हुई इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. वहीं जिला प्रशासन पॉजिटिव मरीज की अन्य जानकारी जुटा रही है. शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का यह पहला मामला है.
जगदलपुर में एक नर्स निकली कोरोना पॉजिटिव पढ़ें:COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 22 नए मामलों पुष्टि
बस्तर संभाग में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार को संभाग से कुल 55 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है, जिनमें सबसे ज्यादा सुकमा जिले में 36, कांकेर जिले में 5, नारायणपुर में 5, बीजापुर में 2, कोंडागांव में 1 और बस्तर जिले में 6 मरीजों की पुष्टि हुई है. बुधवार को पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को डिमरापाल कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बस्तर जिले में अब तक 102 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 68 लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं बुधवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 34 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि जिले में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 5 हजार 731 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4 हजार 110 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं मंगलवार और बुधवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 1 हजार 580 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है.