इस ट्रेन का लाभ अब बस्तर से उत्तर भारत के शहरों, पश्चिम बंगाल और झारखंड जाने वाले यात्रियों को भी मिलेगा. नई ट्रेन के मिलने से बस्तरवासियों में खुशी की लहर है.
सांसद दिनेश कश्यप ने राउरकेला एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, जगदलपुर तक हुआ है विस्तार - कोरापुट
जगदलपुर : राउरकेला एक्सप्रेस के जगदलपुर तक विस्तार के बाद रविवार को बस्तर सांसद दिनेश कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर राउरकेला एक्सप्रेस को रवाना किया, जिसका फायदा अब बस्तरवासियों को मिलेगा पहले ये ट्रेन राउरकेला से कोरापुट तक आती थी, लेकिन बस्तरवासियों की मांग के बाद इसका विस्तार किया गया है.
तीन राज्यों से जुड़ेगी
बस्तर सांसद ने कहा कि, 'राउरकेला एक्सप्रेस से बस्तरवासी सीधे पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार से सीधे जुड़ सकेंगे. पिछले 5 सालों में ये पांचवीं पैसेंजर ट्रेन की सौगात बस्तरवासियों को मिली है और आगामी दिनों में जगदलपुर को रेल मंडल बनाने की भी मांग रेल मंत्रालय से की जाएगी'.
स्थानीय लोगों का कहना है कि, 'समेलश्वरी एक्सप्रेस और दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय सारणी में बदलाव कर दिए जाते हैं, तो बस्तर से जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी'.