जगदलपुर:बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. मंगलवार की शाम नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 8 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इन वाहनों में चार ट्रैक्टर, दो जेसीबी और दो टिप्पर वाहन शामिल है. मालेवाही थाना क्षेत्र के मालेवाही से कचनार के बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम चल रहा है. जहां जनमिलिशिया के सदस्य पहुंचे और काम कर रहे लोगों को तत्काल काम बंद करने की चेतावनी दी है. इस वारदात में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई ,लेकिन दंतेवाड़ा और बस्तर जिले से लगे क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है.
8 वाहनों को किया आग के हवाले
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, पल्ली-बारसूर और मालेवाही- कचनार इलाके में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जहां संबंधित ठेकेदार ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत के बाद ही वहां कार्य शुरू किया. इसलिए वहां कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी. जिसका फायदा उठाते हुए नक्सली संगठन के जनमिलिशिया सदस्यों ने 8 वाहनों के हवाले कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भाग निकले.