छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: नक्सलियों ने जारी किया ट्रेनिंग का वीडियो, पहली बार नाम लिखा और चेहरा दिखाया - दरभा डिवीजन के नक्सली

बस्तर के दरभा डिवीजन के नक्सलियों ने ट्रेनिंग करते हुए वीडियो जारी किया है. वीडियो में पहली बार चेहरे और नाम भी दिखाए गए हैं. नक्सली समय-समय पर ऐसा करके अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश करते हैं.

naxalites-released-training-video
नक्सलियों ने जारी किया ट्रेनिंग का वीडियो

By

Published : Jul 1, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:एक तरफ जहां सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नक्सलियों ने पहली बार चेहरे और नाम के साथ वीडियो जारी कर मौजूदगी दर्ज कराई है. नक्सलियों ने पहली बारट्रेनिंग करते वीडियो जारी किया है, जिसमें उनके नाम के साथ-साथ चेहरा भी दिखाई दे रहा है. वीडियो में नक्सली बस्तर के जंगलों में ट्रेनिंग करते दिख रहे हैं. ये सभी नाम बस्तर के दरभा डिवीजन के नक्सलियों के हैं.

नक्सलियों ने जारी किया ट्रेनिंग का वीडियो

अक्सर देखा जाता रहा है कि नक्सली अपने नाम छिपाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार नक्सलियों ने ऐसा नहीं किया है. इस वीडियो में दरभा डिवीजन कमांडर लक्ष्मण कोर्राम का नाम और चेहरा खुल कर सामने आया है. इसे नक्सलियों की नई और अलग रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. बता दें नक्सली समय-समय पर पर्चे फेकते हैं. पेड़ों पर अपने संगठन के बैनर लगाते हैं. इससे पहले नक्सलियों ने झीरम घाटी हमले की बरसी के दिन भी वीडियो जारी किया था. नक्सली समय-समय पर ऑडियो भी जारी करते हैं. बडे़ नक्सल लीडर रमन्ना के मौत की पुष्टि के लिए भी नक्सलियों ने ऑडियो जारी किया था.


पुलिस को होगा फायदा: IG
जानकारी के मुताबिक सुकमा और बीजापुर की सीमा में कुछ दिनों पहले नक्सलियों की एक बड़ी बैठक हुई थी, जिसमें नक्सलियों ने तीन दिनों की कार्यशाला आयोजित की थी. इसमें नक्सलियों को प्रशिक्षण भी दिया गया था. साथ ही कई बड़े लीडरों ने अपने छोटे कैडरों से जानकारियां साझा की थी. मामले में बस्तर आईजी ने कहा कि समय-समय पर ऐसे वीडियो नक्सलियों की ओर से आते रहते हैं. जिससे उनकी पहचान करने में आसानी होती है और ऐसे वीडियो से पुलिस को फायदा भी होता है.

पढ़ें:बस्तर पुलिस ने जारी की मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची

जारी हुई थी मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची

27 जून को बस्तर पुलिस ने मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची जारी की थी. पुलिस की ओर से इन नक्सलियों की जानकारी देने वालों के लिए इनाम की घोषणा भी की गई थी. बस्तर पुलिस के जारी प्रेस नोट में लिखा था कि पिछले पांच दशकों से बस्तर क्षेत्र की शांति व्यवस्था और विकास के विरोध में नक्सलवादी संगठन ने अनेक हिंसात्मक वारदातों को अंजाम दिया है. राज्य गठन के बाद अब तक नक्सली हिंसा में 1,800 से ज्यादा जनहानि हुई और करोड़ों के शासकीय और निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है. पुलिस द्वारा नाम जारी करने के बाद नक्सलियों ने खुद नाम के साथ वीडियो जारी किया है. हालांकि पुलिस और नक्सलियों के बीच इस तरह का वार भी कई बार देखा गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details