जगदलपुर:एक तरफ जहां सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नक्सलियों ने पहली बार चेहरे और नाम के साथ वीडियो जारी कर मौजूदगी दर्ज कराई है. नक्सलियों ने पहली बारट्रेनिंग करते वीडियो जारी किया है, जिसमें उनके नाम के साथ-साथ चेहरा भी दिखाई दे रहा है. वीडियो में नक्सली बस्तर के जंगलों में ट्रेनिंग करते दिख रहे हैं. ये सभी नाम बस्तर के दरभा डिवीजन के नक्सलियों के हैं.
अक्सर देखा जाता रहा है कि नक्सली अपने नाम छिपाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार नक्सलियों ने ऐसा नहीं किया है. इस वीडियो में दरभा डिवीजन कमांडर लक्ष्मण कोर्राम का नाम और चेहरा खुल कर सामने आया है. इसे नक्सलियों की नई और अलग रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. बता दें नक्सली समय-समय पर पर्चे फेकते हैं. पेड़ों पर अपने संगठन के बैनर लगाते हैं. इससे पहले नक्सलियों ने झीरम घाटी हमले की बरसी के दिन भी वीडियो जारी किया था. नक्सली समय-समय पर ऑडियो भी जारी करते हैं. बडे़ नक्सल लीडर रमन्ना के मौत की पुष्टि के लिए भी नक्सलियों ने ऑडियो जारी किया था.
पुलिस को होगा फायदा: IG
जानकारी के मुताबिक सुकमा और बीजापुर की सीमा में कुछ दिनों पहले नक्सलियों की एक बड़ी बैठक हुई थी, जिसमें नक्सलियों ने तीन दिनों की कार्यशाला आयोजित की थी. इसमें नक्सलियों को प्रशिक्षण भी दिया गया था. साथ ही कई बड़े लीडरों ने अपने छोटे कैडरों से जानकारियां साझा की थी. मामले में बस्तर आईजी ने कहा कि समय-समय पर ऐसे वीडियो नक्सलियों की ओर से आते रहते हैं. जिससे उनकी पहचान करने में आसानी होती है और ऐसे वीडियो से पुलिस को फायदा भी होता है.