छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने बस्तर में की उप सरपंच इरपा रामू की हत्या - भद्रादि कोत्तागुडम जिले के कुर्नापल्ली

Naxalite incident in bastar Telangana border छत्तीसगढ़ तेलंगाना सीमा पर नक्सली वारदात हुई है. नक्सलियों ने बस्तर में एक उप सरपंच की हत्या की है. उसके बाद शव को गांव में फेंककर चले गए.Naxalites killed Deputy Sarpanch in bastar

Naxalite incident in bastar
प सरपंच इरपा रामू की हत्या

By

Published : Aug 30, 2022, 5:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर: दक्षिण बस्तर के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है (Naxalite incident in bastar Telangana border). बस्तर और तेलंगाना बार्डर पर नक्सलियों ने उप सरपंच की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने शव को गांव में ही फेंक दिया. सोमवार देर रात करीब दस से अधिक हथियारबंद नक्सली बस्तर के सुकमा इलाके के एक गांव में पहुंचे. उन्होंने उपसरपंच को घर से उठाया फिर उसे जंगल की ओर लेकर गए. जिसके बाद धारदार हथियार से उप सरपंच का गला रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया (Naxalites killed Deputy Sarpanch in bastar).

उपसरपंच इरपा रामू की हत्या:जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की चारला एरिया कमेटी ने इस वारदात को अंजाम दिया. भद्रादि कोत्तागुडम जिले के कुर्नापल्ली ग्राम पंचायत के उपसरपंच इरपा रामू की हत्या नक्सलियों ने की. देर रात नक्सली इरपा के घर पहुंचे. पहले परिजनों के सामने ही उसकी पिटाई की. फिर अपने साथ जंगल की तरफ लेकर गए. इस बीच परिजनों ने भी नक्सलियों से इरपा को छोड़ने की अपील की. लेकिन नक्सली नहीं माने.हथियारबंद नक्सली परिजनों को धमकी देकर इरपा को लेकर चले गए.

ये भी पढ़ें: पुलिस मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट

जंगल में धारदार हथियार से गला रेत कर की हत्या: नक्सलियों ने उप सरपंच की जंगल में गला रेतकर हत्या कर दी. जिसके बाद शव को गांव में फेंक दिया. शव के पास नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके. नक्सलियों ने सरपंच पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है. परिजन और इलाके के ग्रामीणों ने सुबह इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. साथ ही लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details