छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur : बस्तर की बेटी ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, संसद में दिया जोरदार भाषण - नंदिनी यादव

अंबेडकर जयंती के अवसर पर संसद के केंद्रीय कक्ष में सुकमा की बेटी नंदिनी यादव ने जोशीला भाषण दिया.नंदिनी का आत्मविश्वास से भरा भाषण अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नंदिनी नक्सल प्रभावित सुकमा के नेहरू युवा केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रही थी. नंदिनी यादव ने संसद में तीन मिनट का भाषण दिया.

Raipur latest news
बस्तर की बेटी ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

By

Published : Apr 17, 2023, 5:48 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

रायपुर :नंदिनी यादव ने अपने भाषण की शुरुआत जय जोहार से की. इस दौरान नंदिनी ने कहा कि '' मैं छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक राजधानी बस्तर की निवासी हूं.सुकमा जिले के नेहरू युवा केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रही हूं. बस्तर की परंपरागत वेशभूषा में पहुंची नंदिनी जिस समय भाषण दे रही थीं, पूरे हॉल में सन्नाटा था. सभी लोग पूरी एकाग्रता से उनका भाषण सुन रहे थे. नंदिनी ने अपने भाषण में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के योगदान के बारे में बताया. नंदिनी के मुताबिक बाबा साहब समाज की महिलाओं की प्रगति चाहते थे.इसलिए उन्होंने महिला उत्थान के लिए कई काम किए.नंदिनी ने भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी भाषा में की. इसके बाद अंग्रेजी और हिंदी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला.

भीमराव अंबेडकर के सम्मान में पढ़े कसीदें :नंदिनी ने कहा कि '' देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था, देश का वह दीपक बाबा साहब कहलाया था. नंदिनी ने अपने भाषण में बाबा साहब के कार्यों और प्रयासों के लिए एक शायरी भी कही. उन्होंने कहा कि अरे पर्वत, तू कल तक जिसकी लाचारी पर हंसता था, चोटी पर बैठे हैं वही, बैसाखियां लेकर.

ये भी पढ़ें- बारह साल में एक बार लगने वाला छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध मेला

सीएम भूपेश ने की तारीफ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नंदिनी यादव के वीडियो को ट्वीट करके कहा कि '' देखिए आत्मविश्वास से भरे छत्तीसगढ़ की यह झलक. बस्तर अंचल के सुदूर सुकमा की इस बच्ची का आत्मविश्वास आपको भी गर्व से भर देगा. यह नवा छत्तीसगढ़ है. हमारे छत्तीसगढ़ की बेटियां निरंतर आगे बढ़ रही हैं.'' मुख्यमंत्री बघेल ने नंदिनी यादव को शुभकामनाएं दीं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details