जगदलपुर: बस्तर के ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर में संभाग स्तरीय नौकयान प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद मौजूद थे. अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग के लिए एकल और युगल नौकायान प्रतिगोगिता का आयोजन किया गया.
महापौर ने कहा कि राज्य सरकार के सरोवर-धरोहर योजना के अंतर्गत राज्य के अन्य तालाबों की भांति दलपत सागर तालाब को भी विकसित किया जा रहा है. इसके माध्यम से यह तालाब पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होगा. शहर में आयोजित होने वाले इस नौकायान प्रतिगोगिता को महत्वपूर्ण बताते हुए इसकी सराहना की. उन्होंने कहा कि गढ़बो नवा जगदलपुर की तर्ज पर जगदलपुर शहर का स्वरूप बदलेगा. उन्होंने दलपत सागर की सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई के बेहतरीन कार्यों के लिए निगम प्रशासन के प्रयासों की सराहना की.