जगदलपुर : स्वतंत्रता दिवस के 73वें वर्षगांठ पर जगदलपुर के लालबाग मैदान में बस्तर सांसद दीपक बैज ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. यह पहला मौका है जब बस्तर के इतिहास में किसी सांसद ने जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में ध्वजारोहण किया है.
भारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में जनता स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालबाग मैदान पहुंची और जवानों का हौसला बढ़ाया. मार्च पास्ट के दौरान महिला कमांडो और बस्तर बटालियन के महिलाएं परेड में शामिल हुईं.
बस्तर में पहली बार किसी सांसद ने किया ध्वजारोहण 'किसानों को जमीन वापस दिलाई'
कार्यक्रम के दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा. कहा कि 'प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए किसानों का कर्ज माफ किया. इसके साथ ही टाटा प्रभावित सैकड़ों किसानों को जमीन वापस दिलाई गई'.
पढें : ETV भारत की खबर पर मुहर : 'गौरेला-पेंड्रा-मरवाही' बनेगा नया जिला
रोजगार देने का काम कर रही सरकार
उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा अऊ बारी की जानकारी दी और कहा कि 'सभी को भोजन का अधिकार मिले, इसके लिए सरकार राशन कार्डों का नवीनीकरण कर रही है साथ ही बस्तर संभाग के सुकमा, लोहंडीगुड़ा, कोंडागांव में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट लगाकर लोगों को रोजगार देने का काम सरकार कर रही है'.