बस्तर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भारतीय जनता पार्टी पर धार्मिक ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया है. मोहन मरकाम ने जगदलपुर में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के जनसभा को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मरकाम ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही साथ प्रियंका गांधी के दौरे को छत्तीसगढ़ के लिए फायदेमंद बताया.
बीजेपी पर हमला : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने पहाड़ी कोरवा जनजाति के चार लोगों की मौत पर बयान दिया. मरकाम ने कहा कि घटना की जांच सरकार करवा रही है. कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर गंभीर है. जबकि भारतीय जनता पार्टी इस पूरे मुद्दे पर राजनीति कर रही है. बेमेतरा में हुई हिंसक घटना और प्रदेशभर में बंद को लेकर मरकाम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उन प्रदेशों पर धार्मिक ध्रुवीकरण करती है, जहां चुनाव नजदीक होते हैं. बस्तर को अशांत करने का प्रयास भी इसी कड़ी में किया जा रहा है. नारायणपुर की घटना का जिक्र करते हुए मरकाम ने बीजेपी पर सांप्रदायिकता को बढ़ाने का आरोप लगाया.