जगदलपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए प्रदेशभर से विधायक आगे आ रहे हैं और मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने अनुसार आर्थिक सहयोग कर रहे हैं. प्रदेश के कुछ विधायकों ने तो अपने 2 माह का वेतन भी राहत कोष में दे दिए हैं. इसके अलावा प्रदेश के मंत्री भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए राहत कोष में अपना अनुदान दे रहे हैं.
विधायक रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 1 लाख 11 हजार का योगदान - Jagdalpur news update
कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख 11 हजार सहयोग राशि देकर सरकार की मदद की है.
जगदलपुर विधायक ने दान किया 1 लाख 11 हजार रुपए
जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख 11 हजार सहयोग राशि देकर मदद की है. जगदलपुर विधानसभा के विधायक रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री राहत कोष के खाता नंबर पर सहयोग राशि जाम कराया है. साथ ही विधायक ने जगदलपुर के अन्य लोगों को भी इस मुश्किल घड़ी में आगे आकर सरकार की मदद के लिए अपने स्वेच्छा अनुसार सहयोग करने की अपील की है. इसके अलावा कुछ व्यापारी ने जगदलपुर में ऑनलाइन राशन सेवा की सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसके तहत वह एमआरपी दामों पर ही घर तक जरूरी सामान जैसे मेडिसिन और राशन समान पहुंचाने के लिए अपनी सेवा दे रहे हैं.