बस्तर: नक्सली मोर्चे पर तैनात 1 महीने से लापता सीआरपीएफ जवान निर्मल कटारिया को आखिरकार बस्तर पुलिस ने ढूंढ निकाला है. सीआरपीएफ जवान की पत्नी ने अपने पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट बोधघाट थाना में दर्ज कराई थी. 1 महीने से लापता हुए पति की कोई जानकारी नहीं लगने के बाद बस्तर आईजी से मुलाकात कर पति को ढूंढने की गुहार लगाई थी.
बीवी पर जवान ने लगाए गंभीर आरोप : पुलिस ने 1 महीने से लापता सीआरपीएफ जवान निर्मल कटारिया को ढूंढ निकाला. लेकिन जवान ने वापस लौटने के बाद अपने पत्नी को लेकर कई बड़े खुलासे किए. जवान ने कहा कि वह अपनी पत्नी की प्रताड़ना से त्रस्त होकर उसे छोड़कर भागना चाहता था. लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला. उसकी पत्नी उसे मारने के लिए दौड़ाती थी. पैसे मांगती और नहीं देने पर भद्दी गालियां देती. पिछले कुछ साल से बीवी से प्रताड़ित होकर उसने घर छोड़ने की ठानी लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला. जवान ने कहा कि बीवी के मारपीट से तंग आकर वह पिछले 6 महीने से ड्यूटी जॉइन नहीं कर पाया है. इसलिए उस पर लाखों रुपये का कर्ज भी चढ़ गया है.
क्या है पूरा मामला :शांति नगर कॉलोनी मेंसीआरपीएफ 80वीं बटालियन में आरक्षक पद पर तैनात जवान निर्मल कटारिया अपनी बीवी और एक 4 साल के बच्चे के साथ किराए के मकान में रहता है. कुछ दिन पहले ही सीआरपीएफ जवान की पत्नी हिना कटारिया ने एक माह से पति की लापता होने की बात कही थी. पत्नी ने सीआरपीएफ के आला अधिकारियों पर भी आरोप लगाया था कि उनके पति को ढूंढने के लिए सीआरपीएफ के अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं.
बस्तर आईजी से लगाई थी गुहार : जिसके बाद जवान की पत्नी ने बस्तर आईजी सुंदरराज पी से मदद की गुहार लगाई. रहस्यमयी तरीके से सीआरपीएफ जवान निर्मल कटारिया के गायब होने से बस्तर पुलिस से लेकर सीआरपीएफ कैंप में भी हड़कंप मच गया था कि आखिर जवान लापता कैसे हुआ. बोधघाट थाना में शिकायत दर्ज करने के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम बनाई गई और जवान को मध्यप्रदेश के रतलाम से ढूंढ निकाला गया.
जवान लौटा तो किए बड़े खुलासे :पुलिस जब जवान को लेकर वापस लौटी तो उसने बड़े खुलासे अपने ही बीवी के खिलाफ किए.जवान ने कहा कि" उसकी लव मैरिज हुई है. उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक है. कई बार उसने दूसरे आदमियों से फोन पर बात करते हुए भी पकड़ा और मना करने पर पत्नी से मार भी खाई. हर रोज इसी बात पर विवाद भी होता रहता था. ड्यूटी पर जाने से भी पत्नी नाराज होती थी और अधिकारियों को फोन कर डांटती थी और फरमाइश करती थी".
ये भी पढ़ें- सीआरपीएफ जवान लापता, पत्नी ने पुलिस से मांगी मदद
जवान ने ही बनाया भागने का प्लान :पिछले 3 सालों से इस तरह के प्रताड़ना से तंग आकर उसने बीवी और बच्चे को छोड़ भाग जाने का प्लान बनाया. जवान ने कहा कि "4 साल का बेटा भी उसका नहीं है. इसके लिए उसने कोर्ट में डीएनए टेस्ट की अर्जी भी लगाई है. अब वह अपनी बीवी के साथ नहीं रहना चाहता और दोबारा अपनी ड्यूटी ज्वाइन करना चाहता है". इधर इस मामले में बस्तर की एएसपी निवेदिता पॉल ने कहा कि ''लापता जवान को ढूंढकर वापस लाया गया है और महिला सेल के माध्यम से जवान की पत्नी और जवान के मतभेद को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा. कॉउंसलिंग के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है."